अपराधी घटनाओं को लेकर दुष्यंत चौटाला ने सरकार को घेरा, कहा- क्राइम पर लगाम लगाने में सक्षम नहीं...
punjabkesari.in Thursday, Jun 05, 2025 - 08:09 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में हो रही अपराधी घटनाओं के मामले में सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है और व्यापारियों को धमकी दी जा रही है और सरकार उस पर लगाम लगाने में सक्षम नहीं है, उसे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद अपराधियों को सरकार शय दे रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शपथ लेते ही यह कहा था कि या तो बदमाश हरियाणा छोड़ दे वरना, लेकिन आज तक उस वरना का जवाब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी नहीं दे पाए हैं और यही नहीं शराब ठेकों की बोली पुलिस के संरक्षण में हो पा रही है। क्योंकि बदमाशों के हौसले इस कद्र बुलंद है कि उनके मन से पुलिस का खौफ निकल चुका है या फिर सरकार इन बदमाशों को शय से दे रही है।
दुष्यंत चौटाला ने राहुल गांधी के हरियाणा में बैठक करने को लेकर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने तो हरियाणा का कई बार दौरा किया है। लेकिन कांग्रेस के हालात नहीं बदल पाए और स्थिति यह है कि प्रतिपक्ष का नेता भी कांग्रेस पार्टी नहीं दे पा रही है, तो नेतृत्व कैसे दे पाएगी। राहुल गांधी को पहले खुद यह तय करना चाहिए कि वह कौन से घोड़े हैं। वहीं उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा जननायक जनता पार्टी को भाजपा की बी टीम बताए जाने पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले यह बताएं की लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा से क्या सेटिंग की थी। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पुत्र मोह ओर जेल जाने के डर से भाजपा से सेटिंग करने में लगे हुए हैं और स्वयं अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर दर्ज केसों में कार्रवाई आगे नहीं बढ़ रही है। तो कौन भाजपा की भी टीम है वह प्रदेश की जनता अच्छी तरह से जानती है।
आज रोहतक स्थित जननायक जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संगठन से संबंधित बैठक ली गई और संगठन को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए गए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनका लक्ष्य पूरे प्रदेश में 5 लाख नए सदस्य बनाने का है। यही नहीं महिलाओं को भी ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व देने का दावा किया है ।उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने प्रदेश के हर वर्ग के हित के लिए काम किया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)