सोहना व गुरुग्राम में धूल भरी आंधी, दिन में ही छाया अंधेरा, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 06:07 PM (IST)

गुरूग्राम(सतीश): साइबर सिटी में शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे एका-एक हुए मौसम में बदलाव के बाद चली धूल भरी आंधी ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। दोपहर के तीन बजे के करीब आसमान में काली घटा छा गई और तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चली। इस दौरान दोपहिया वाहन चालक व पैदल चलने वालों के लिए खासी परेशानी खड़ी हो गई।

PunjabKesari

आँधी के चलते  रोड पर ट्रैफिक की संख्या भी ज्यादा नहीं थी क्योंकि आज शनिवार का दिन है और सरकारी विभागों की छुट्टी है, इसलिए रोड पर ज्यादा भीड़ नहीं थी, लेकिन वाहन चालकों और पैदल चलने वालों के लिए ख़ासी परेशानी हुई। हालांकि आधे घण्टे तक चली तेज हवाओं ने तेज गर्मी से जरूर लोगों को राहत जरूर मिली है, लेकिन धूल ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static