ई कॉमर्स कंपनी के टीम लीडर से चाकू की नोक पर लूटे 70 हजार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 07:26 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): बादशाहपुर थाना क्षेत्र के वाटिका चौक पर एक ई कॉमर्स कंपनी में लूट का मामला सामने आया है। बाइक पर आए दो युवकों ने कंपनी के टीम लीडर को चाकू की नोक पर ले लिया और उससे 70 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने बुधवार को शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
बादशाहपुर थाना में दी शिकायत में प्रेमचंद निवासी गांव सलारपुर, जिला आजमगढ़ उत्तरप्रदेश ने बताया कि वह बादशाहपुर में किराए के मकान में रहता है। उसने सेडोफैक्स ई-कॉमर्स कंपनी के कॉरियर ऑफिस में टीम लीडर के रूप में कार्यरत है। गत 22 अगस्त की रात को वह कंपनी में ही था। तभी एक बाइक पर दो युवक उनकी कंपनी में आए और ऑफिस में घुसकर एक युवक ने उसे चाकू की नोक पर लेकर दूसरे युवक ने उसकी जेब से लॉकर की चाबी निकालकर कंपनी के लॉकर से 70 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। दोनों युवकों की उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच बताई गई है। बादशाहपुर थाना पुलिस के अलावा लुटेरों की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीमें भी जुटी हुई हैं।