ई-रिक्शा को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 1 घायल
punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 09:11 AM (IST)

गन्नौर (कपिल शांडिल्य) : घर जा रहे ई-रिक्शा चालक व उसमें बैठी सवारी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई रिक्शा चालक व उसमें बैठे दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए गन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने ई रिक्शा चालक राजू व अशोक को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल को खानपुर मेडिकल रेफर कर दिया। मृतक के भाई ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
शिकायत में वार्ड नंबर 2 गांधीनगर निवासी संदीप ने बताया कि उसके ताऊ का लड़का राजू ई रिक्शा चलाने का काम करता है। वह नमस्ते चौक से अपने घर जा रहा था। वह ई रिक्शा के पीछे अपनी मोटरसाइकिल पर चल रहा था और उसकी ई रिक्शा में अशोक व वीरेंद्र बैठा था। जब वह बीएसटी मोड़ पर पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी रिक्शा को टक्कर मार दी, टक्कर लगने से रिक्शा पलट गई और रिक्शा में बैठा उसका भाई व दोनों व्यक्ति घायल हो गए। कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से उसने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहा डॉक्टरों ने उसके भाई राजू व अशोक को मृत घोषित कर दिया, जबकि वीरेंद्र को खानपुर मेडिकल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति मुर्मू चार से नौ जून तक सूरीनाम और सर्बिया के दौरे पर जाएगी, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

8 साल की मासूम को सांप ने काटा, अस्पताल में तोड़ा दम

लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 2 मोटरसाइकिल बरामद

पंचकूला में एक व्यक्ति गोली मारकर की खुदकुशी, आत्महत्या के कारणों को तलाशने में जुटी पुलिस