पहले की सरकारें नौकरी के नाम पर बनाती थीं गुलाम : मनोहर लाल

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 11:47 AM (IST)

भिवानी (सुखबीर): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमारी सरकार से पहले प्रदेश में जो भी सरकारें आईं सभी के कार्यकाल दौरान नौकरियां सिफारिशों के आधार पर दी गईं और नौकरियों में भ्रष्टाचार का भी बोलबाला था। इतना ही नहीं, हमारी सरकार से पहले की सरकारों वाले लोगों को नौकरी देकर गुलाम बना लेते थे। यह आरोप उन्होंने बुधवार को बवानी खेड़ा बस स्टैंड के सामने स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए लगाए।

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें नौकरी देने के बाद रैलियों में वाहन, टैंट या अन्य खर्चे थोपने का कार्य करती थीं। इससे नौकरी पाने वाला परेशान ही रहता था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र पेश किया है वह झूठ का पुङ्क्षलदा है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में एक लाख 25 हजार करोड़ रुपयों की घोषणा की है जो वह 4 जन्मों में भी पूरा नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने संकल्प पत्र में 32 हजार करोड़ की घोषणाएं की हैं जो सरकार बनने पर हर हाल में पूरी होंगी। इन घोषणाओं का गरीब, मजदूर, कमेरे, किसान व महिला वर्ग को सीधा लाभ पहुंचेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static