Rajya Sabha Polls: 20 दिसंबर को होगा हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव, कृष्णलाल पंवार के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी सीट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 04:46 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः भारत चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 6 सीटों के लिए उपचुनाव का एलान कर दिया है। 20 दिसंबर को इन सीटों पर चुनाव होंगे और इसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें जिन सीटों पर राज्यसभा चुनाव होंगे उनमें हरियाणा भी शामिल है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश की तीन सीटें, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की एक-एक सीट पर चुनाव होंगे। 

PunjabKesari

बता दें कृष्णलाल पंवार ने इसराना से हरियाणा विधानसभा की चुनाव लड़ा था और जीतने के बाद उन्होंने 14 अक्टूबर को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ये सीट रिक्त चली आ रही थी। अब हरियाणा में 20 दिसंबर को चुनाव होंगे, जो भी सांसद चुना जाएगा, उसका कार्यकाल 1 अगस्त 2028 तक रहेगा। भाजपा की तरफ से राज्यसभा के लिए पूर्व CM चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पूर्व सांसद संजय भाटिया, भाजपा के दलित नेता सुदेश कटारिया दौड़ में हैं।

हाल ही में किरण चौधरी चुनी गई राज्यसभा सांसद

इसी साल लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्‌डा लोकसभा सांसद बन गए थे, जिसके बाद राज्यसभा की सीट खाली हुई थी। इसके भाजपा की किरण चौधरी राज्यसभा सांसद चुनी गई। बता दें दीपेंद्र हुड्‌डा इस सीट पर मार्च 2020 में 6 साल के लिए राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे। 

नामांकन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर

चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर तय की गई है। 11 दिसंबर को नामांकन की जांच होगी। उम्मीदवार 13 दिसंबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं। वहीं, राज्यसभा उपचुनाव 20 दिसंबर को कराए जाएंगे और नतीजे इसी दिन जारी कर दिए जाएंगे। चुनाव आयोग को 24 दिसंबर से पहले इन सीटों पर चुनाव संपन्न कराना है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static