सोनीपत: UP से मजदूरों को लेकर आ रही ईको कार ट्रक से टकराई, 2 की मौत, 7 घायल (VIDEO)
punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 11:29 AM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत जिले में भीषण हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश से सोनीपत के गोहाना में मजदूरों को लेकर आ रही ईको कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात मजदूर घायल हो गए। मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है जबकि घायलों को रोहतक व खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक गोहाना के गांव मुंडलाना के रहने वाला सतपाल नाम का युवक अपने खेतों में धान लगवाने के लिए उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से मजदूरों को लेकर गोहाना के गांव मुंडलाना जा रहा था लेकिन जैसे ही वह सोनीपत से गुजरने वाले ईस्टर्न पेरीफरल एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा जखोली के पास पहुंचा तो उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई जिसमें पीलीभीत के रहने वाले रघुवेंद्र और छेदालाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वैन में सवार अन्य सात मजदूरों को भी चोटें आई हैं जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं सोनीपत पुलिस अब इस हादसे की गंभीरता से जांच कर रही है और पुलिस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
महागठबंधन सरकार में 4 मंत्री पद चाहती है कांग्रेस, लालू से मुलाकात के बाद भक्त चरण दास ने कही ये बात

Recommended News

IOA ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया

शॉपमैन के व्यावहारिक दृष्टिकोण ने मेरा सर्वश्रेष्ठ लाने में मदद की : ज्योति

महेंद्र सिंह धोनी ने अर्से बाद शेयर की इंस्टा. पोस्ट, फैंस कर रहे वाहवाही

जमुई पत्रकार हत्याकांडः BWJU ने की त्वरित सुनवाई की मांग, कहा- यह देश की लोकतांत्रिक भावना पर हमला