ED ने की बड़ी कार्रवाई, हरियाणा के पूर्व MLA राम निवास सुरजाखेड़ा सहित 5 के खिलाफ चार्जशीट की दाखिल
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 10:14 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) चंडीगढ़ ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) में हुए 225.51 करोड़ रुपये के घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने नरवाना के पूर्व जजपा विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा और तत्कालीन वरिष्ठ अधिकारी सुनील कुमार बंसल सहित पांच आरोपितों के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) दाखिल की है।
बता दें कि यह मामला एचएसवीपी के बैंक खातों से सरकारी धन के गबन से जुड़ा है। ईडी की ओर से चार्जशीट में कहा गया है कि 2015 से 2019 के बीच पीएनबी चंडीगढ़ स्थित एचएसवीपी के एक गुप्त खाते से बिना कारण 70 करोड़ रुपये की रकम कुछ चुनिंदा पार्टियों को भेजी गई। एचएसवीपी की आंतरिक जांच में पाया गया कि यह खाता न तो कैश ब्रांच और न ही आइटी विंग के रिकॉर्ड में मौजूद था। इससे स्पष्ट हो गया था कि यह धोखाधड़ी गुप्त रूप से सुनील कुमार बंसल और राम निवास की ओर से की गई थी। ईडी ने सुरजाखेड़ा और सुनील कुमार बंसल को दो महीने पहले गिरफ्तार किया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)