व्यवसायीकरण के चलते शिक्षा महंगी: शर्मा

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 09:55 AM (IST)

सोनीपत:शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि शिक्षा के लगातार महंगा होने का कारण इसका लगातार व्यावसायीकरण होना है। बेहतर शिक्षा आम आदमी की पहुंच से बाहर न हो, इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। मृतप्राय हो चुके सरकारी स्कूलों के सुधार में व्यापक सुधार किया जा रहा है। सही सुधार तब होगा, जब मंत्रियों, अधिकारियों के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में पढ़ेंगे। इस दिशा में सरकार ने कई कदम उठाए हैं। प्रो. रामबिलास शर्मा शुक्रवार को यहां हिंदू संस्था के मालवीय शिक्षा सदन के नए भवन का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्कूल परिसर में मदन मोहन मालवीय और स्कूल के संस्थापक बाबू द्वारकानाथ की प्रतिमा का भी अनावरण भी किया। शिवा शिक्षा सदन के संचालक वीरेंद्र बंसल इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। 

योगी आदित्यनाथ अपनाएंगे हरियाणा की ट्रांसफर नीति 
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों 55 हजार अध्यापकों के तबादले एक क्लिक पर किए और 94 प्रतिशत अध्यापक इन तबादलों से संतुष्ट थे। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यही विधि लागू करने के लिए हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास को लखनऊ बुलाया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने किसी भी तरह की शिकायत व समस्याओं के लिए विभाग का पोर्टल व मेल आई.डी. भी जारी किया है। इसके अलावा यू.पी. सरकार ने हरियाणा सरकार द्वारा स्कूलों में गीता को पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने के फैसले को भी सराहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static