शिक्षा मंत्री गुर्जर ने दिए स्कूल खोलने के संकेत, ऑड-इवन की तरह चलेगी क्लासें

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 04:53 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित): देश में काेराेना वायरस की दहशत बढ़ती जा रही है। इस महामारी की मार हर कोई झेल रहा है। स्कूली छात्र छात्राओं की शिक्षा पर भी इसका खासा असर पड़ा है। इसी को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि 11वीं और 12वीं की कक्षाओं को लेकर एक विचार है कि अगर एक कक्षा में 30 छात्र है, तो एक दिन 15 छात्र व दूसरे दिन 15 छात्रों को और अगर 50 छात्र है तो उसे तीन हिस्सों में बांट कर बुलाया जा सकता है। इससे काफी सिलेबस कवर कर सकते हैं।

1 दिन में ज्यादा पढ़ा के 2 दिन का काम आगे दे सकते हैं। इससे काफी कुछ हम कवर कर सकते हैं। उन्हाेंने कहा कि इसमें विशेषज्ञाें की राय ली जाएगी, क्या वह हमें परमिशन देते, क्या हम ऐसा कर सकते हैं कि ऐसा करने से कोई दिक्कत ना हो।

उन्हाेंने कहा कि इस दाैरान सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइज और इसके अलावा जाे नियम होंगे उन सबका पालना का किया जाएगा। गुर्जर ने कहा कि अभी सिर्फ ऐसा विचार किया है। उन्हाेंने कहा कि अगर ये सिस्टम  सफल होता है तो उसके बाद 9 वीं  और 10 वीं का विचार करेंगे। यह स्टेप बाय स्टेप शुरू करना चाहते हैं, लेकिन यह केवल अभी एक विचार है। विशेषज्ञों की राय के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

वहीं रशिया में फंसे भारत के छात्राें काे लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी मीडिया के माध्यम से उनकी जानकारी में आया था कि लगभग 90 छात्र रशिया में फंसे हुए हैं। उनमें से 35 या 36 स्टूडेंट हरियाणा के है, उनसे अपनी ईमेल से जानकारी मांगी है। उन्होंने मुझे कुछ जानकारी भेजी है, बातचीत के माध्यम से जो भी बच्चों के अभिभावक हैं वह हमारे से सरकार से संपर्क करें। निश्चित तौर से हम पूरा प्रयास करेंगे। उन बच्चों को सकुशल लेकर आएंगे। गुर्जर ने कहा कि पहले भी काफी बड़ी संख्या में प्रदेश के बच्चे जो भी बाहर फंसे थे उनको भी सरकार लेकर आई। 

Edited By

vinod kumar

Related News

मंत्री मूल चंद शर्मा ने बल्लभगढ़ सीट से भरा नामांकन, केंद्रीय मंत्री कृष्ण गुर्जर मौके पर रहे मौजूद

रणदीप सुरजेवाला की जगह बेटा लड़ेगा चुनाव, जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद ने दिए संकेत

टिकट कटने पर कर्णदेव ने CM सैनी से नहीं मिलाया हाथ, इग्नोर कर चलते बने पूर्व मंत्री कंबोज

अंबाला की बेटी की यमुनानगर में मौत के मामले में गुस्से में दिखाई दिए विज, SP को फोन कर दिए कार्रवाई के आदेश

कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज, BJP से टिकट ना मिलने पर नाराज

शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर वोट करेगी जनता : डॉ. सुशील गुप्ता

पंचकूला में स्कूल छोड़ने के बहाने छात्रा से SPO ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार कर नौकरी से किया बर्खास्त

पुरानी रंजिश के चलते ट्यूबवेल ऑपरेटर पर चलाई गोली,  वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार

विधानसभा चुनाव: विकास की गंगा में तीसरी बार कौन- कौन लगाएगा डुबकी? बरसात ने खोली पोल

Panipat: विदेशियों से ठगी के लिए खोला फर्जी कॉल सेंटर, 28 आरोपी गिरफ्तार, 42 लैपटॉप व 19 हेडफोन बरामद