शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 08:30 PM (IST)
तावडू, (ब्यूरो): खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल ने खंड के दर्जन भर के लगभग स्कूलों का किया औचक निरीक्षण किया जहां कक्षाओं में पहुंच बच्चों की हो रही पढ़ाई के विषय में भी जानकारी ली कि किस बच्चे को क्या आता है और क्या नहीं? नहीं आता है तो क्यों नहीं आता है किसकी जिम्मेवारी बनती है। खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि जब अभिभावकों ने अपने बच्चे को अध्यापकों के पास अध्ययनरत भेजा है तो अध्यापक की ही जिम्मेवारी बनती है कि वो उसका ठीक से घ्यान रखे उसको अच्छे से पढ़ाए यदि बच्चा नहीं पढ़ता है तो जिम्मेवारी अध्यापक की ही होती है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
सरकार अध्यापक को जो मासिक वेतन देती है वो इसी कार्य के लिये ही है कि वो बच्चे को ठीक प्रकार से पढ़ाए कोई भी बच्चा स्कूल यानि कि कक्षा में कमजोर न हो। शिक्षा अधिकारी ने माना कि सरकारी स्कूलों का ढांचा गड़बड़ाया हुआ है, हमारी नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि जिस प्रकार से मासिक वेतन मिलता है उसी प्रकार से बच्चों की पढ़ाई के प्रति ध्यान होना चाहिए जब कि उन्होंने देखा है कितने ही बच्चों को पहाड़े तो दूर गिनती तक भी नहीं आती तो कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं जब नींव ही कमजोर होगी तो इमारत किस प्रकार टिक पाएगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोताही बरतने वाले अध्यापक या तो अपना रवैया सुधार लें अन्यथा ऐसे अध्यापकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।