किसानों के रेल रोको आंदोलन का इस जिले में भी दिखने लगा असर, 6 ट्रेनें की रद्द
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 02:51 PM (IST)

जींद (विजेंद्र बाबा) : पंजाब में किसानों के रेल रोको आंदोलन का असर हरियाणा में भी दिखने लगा है। इस आंदोलन के चलते जींद से पंजाब रूट पर चलने वाली छह ट्रेनें रद्द कर दी गई है। इससे दैनिक यात्रियों से लेकर पंजाब जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें अब बसों से यात्रा करनी पड़ रही है।
रेलवे के अनुसार पंजाब में किसानों के आंदोलन के चलते ट्रेन नंबर 14027 व 14028 फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22485 व 86 मोगा इंटरसिटी एक्सप्रेस और धौलाधार एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये ट्रेन जींद से चलकर नरवाना, टोहाना, जाखल, मानसा, बठिंडा, कोट कपूरा व फरीदकोट होते हुए दोपहर 12 बजकर 30 मिनट फिरोजपुर कैंट पहुंचती है। दोपहर के बाद तीन बजे फिरोजपुर कैंट से चलती है, जो रात आठ बजे जींद पहुंचती है। इन ट्रेनों में हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)