भिवानी में मोहनलाल बड़ोली और रॉकी मित्तल का पुतला फूंका, विभिन्न संगठनों ने की कार्रवाई की मांग

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 02:17 PM (IST)

भिवानी (पुनीत श्योराण) : भिवानी के ठाकुर बीर सिंह पार्क में आज विभिन्न सामाजिक संगठनों और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने इकठ्ठा होकर शहर में प्रदर्शन किया। लोगों ने चिड़ियाघर रोड़ पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली और सिंगर रॉकी मित्तल का पुतला जलाया। 

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कामरेड ओम प्रकाश, कांग्रेस नेता सुरेश प्रजापत व अन्य ने कहा कि डेढ़ महीने पहले एक पीड़ित महिला ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली और सिंगर रॉकी मित्तल पर रेप के आरोप लगाए थे, जिसकी अभी तक सही ढंग से जांच नहीं हो पाई।

PunjabKesari

उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कहा कि इस मामले की जांच पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट या हिमाचल हाईकोर्ट की स्टिंग जस्टिस की जांच होनी चाहिए। 

इसके साथ-साथ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर अपने नेताओं को बचाने के आरोप लगाया है। उन्होनें कहा कि चाहे वह ब्रजभूषण शरण का मामला हो या खेल मंत्री संदीप सिंह का भाजपा बचाया ही है। यह हिमाचल में पीड़ित लड़की का मामला हो इस मामले में उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static