अच्छी खबर: स्वास्थय ढांचे को मजबूत करने की कोशिश, तीन करोड़ से ज्यादा का आएगा खर्च

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 03:15 PM (IST)

अंबाला(अमन): कोरोना की तीसरी लहर के बाद अब स्वास्थ्य विभाग अपने ढांचे को मजबूत करने में जुट चुका है जिसके चलते अंबाला में पीडियाट्रिक वार्ड,आईसीयू वार्ड व ऑक्सीजन वार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा जिले में सभी आधुनिक उपकरणों से लैस 2 इंटीग्रेटेड टेस्टिंग लैब भी बनाई जाएगी।

जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग को केंद्र सरकार की ओर से 15वें वित्त आयोग के तहत बजट मंजूर हो चुका है। वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम को भी मजबूत बनाया जा रहा है ज्यादा जानकारी देते हुए स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुखप्रीत ने बताया कि जिले में 3 करोड़ से ज्यादा का बजट स्वास्थ्य संस्थानों को विकसित करने में लगाया जा रहा है।

जिले में 3 पीडियाट्रिक आईसीयू बनाए जाएंगे । जिनमे 4 बेडेड आईसीयू 8 बेड की हाई डिपेंडेंसी यूनिट और 30 बेड का ऑक्सीजन वार्ड होगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि नारायणगढ़ व मुलाना सीएचसी में पब्लिक हेल्थ लैब का निर्माण होगा। जिसमें मरीज सभी प्रकार के आधुनिक टेस्ट करवा सकेंगे इसके अलावा डॉक्टर सुखप्रीत ने बताया कि अंबाला शहर नागरिक अस्पताल में जल्द ही क्रिटीकल केयर ब्लॉक का निर्माण पूरा हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static