अंबाला में कार की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत, बेटी को छोड़कर वापिस लौट रही था मृतका
punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 08:18 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला शहर के बलदेव नगर में तेज रफ्तार कार ने लक्ष्मी नामक महिला को टक्कर मार दी थी जिसके बाद महिला गाड़ी के ऊपर ही गिर गई थी लेकिन कार चालक गाड़ी रोकने की बजाय उसे घसीटता ही ले गया। जैसे ही वहां भीड़ इकठ्ठी हुई कार सवार मौके से भाग गया। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को कब्जे में लिया और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
बेटी को छोड़कर वापिस आ रही थी मृतक महिला
आपको बता दें कि महिला अपनी बेटी को बलदेव नगर चौक पर छोड़कर वापिस आ रही थी, तभी अंबाला कैंट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने महिला को टक्कर मार दी, जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि सड़क पार करते समय महिला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि कार सवार मौके से फरार हो गया था लेकिन कार को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मंदिर जा रहे 2 लोगों पर भालू ने किया हमला, गांव के लोगों ने माैके पर पहुंचकर बचाई जान

बसपा के प्रदेश प्रभारी अशोक सिद्धार्थ व दयाचंद पहुंचे शिमला, बोले-प्रदेश में पार्टी को करेंगे मजबूत

Muzaffarnagar road accident: ट्रक की जोरदार टक्कर से एंबुलेंस के उड़े परखच्चे, 3 की दर्दनाक मौत और 4 अन्य गंभीर घायल

प्रदीप नरवाल ने हरियाणा कांग्रेस की दलित राजनीति में रखा कदम