खुद की पोती समेत 3 लड़कियों का यौन शोषण करने वाले बुजुर्ग गिरफ्तार, आरोपी का बेटा पहले से जेल में...

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 01:49 PM (IST)

रोहतक(दीपक): रोहतक में शर्मसार करने वाली घिनौनी करतूत सामने आई है जहां पर एक बुजुर्ग ने अपनी पोती समेत 10 साल से नीचे की तीन बच्चियों का यौन शोषण किया है बच्चियों की हालत देख किसी ग्रामीण ने बाल कल्याण समिति को सूचना दी और काउंसलिंग के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया व आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी का एक बेटा जेल में है तो बहू परिवार को छोड़कर चली गई बच्ची आरोपी के पास अकेली रहती थी पिछले 4 महीने से आरोपी अपनी पोती समेत तीन बच्चियों का यौन शोषण कर रहा था व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज अदालत में पेश करेगी।

 अपनी ही पोती समेत 10 साल से नीचे की तीन बच्चियों के साथ यौन शोषण कर रहे बुजुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है रोहतक में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जब किसी ने बच्चियों की हालत देख बाल कल्याण समिति को सूचना दी और CWC काउंसिल के बाद सदर थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी रहा है और आरोपी पर दो मामले दर्ज है,आरोपी पिछले 4 महीने से तीनों बच्चियों का यौन शोषण कर रहा था लडकिया गुमसुम रहने लगी थी तो बच्चियों की हालत देख किसी ने CWC को सूचना दी मौके पर पहुंची टीम ने बच्चियों की काउंसलिंग की और मेडिकल करवाने के बाद सदर थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इस प्रकार की घटना से पूरे जिले में रोष का माहौल है हर कोई आरोपी की मौत को सजा दिलाना चाहता है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया जिसे आज कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी ताकि आरोपी से ओर पूछताछ की जा सके।

  सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सदर थाना के अंतर्गत इलाके में तीनों बच्चियों का यौन शोषण किया जा रहा था CWC ने इसकी शिकायत थाने में दी और इस आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी पर दो मामले पहले से दर्ज और पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी का बेटा किसी मामले में जेल में बंद है और बच्ची की मां परिवार को छोड़कर चली गई थी आरोपी के पास बच्ची अकेली रहती थी जिसे डरा धमका कर आरोपी घटनाक्रम को अंजाम दे रहा था वही दो और अन्य बच्चियों की भी शिकायत दर्ज करवाई गई है बहराल आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static