जाट एजुकेशनल सोसायटी के कोलोजियम और गवर्निंग बॉडी के लिए चुनाव की तिथि तय, यहां जानें

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 04:08 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी): जाट एजुकेशनल सोसायटी हिसार के चुनावों का बिगुल बज गया है। सोसायटी के कोलोजियम के लिए 25 दिसम्बर को और गवर्निंग बॉडी के लिए 20 जनवरी को चुनाव करवाए जाएंगे। ये चुनाव पहले मई में होने थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण उन्हें टाल दिया गया था।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जाट एजुकेशनल सोसायटी चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एडवोकेट प्रदीप बाजिया ने बताया कि 8 नवम्बर को सभी सदस्यों की लिस्ट जारी की जाएगी। 28 से 29 नवम्बर तक नॉमिनेशन भरे जाएंगे। 29 को ही नामांकनों की छंटनी होगी और 4 दिसम्बर को नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। 7 दिसम्बर को अंतिम उम्मीदवारों की सूची चुनाव चिह्न के साथ जारी कर दी जाएगी। इसके बाद 25 दिसम्बर को राजगढ़ रोड स्थितजाट बीएड व लॉ कॉलेज में मतदान होगा। उसी दिन शाम को मतों की गिनती के बाद परिणााम घोषित कर दिया जाएगा।

बता दें कि ये चुनाव 296 कॉलोजियम सदस्यों का होगा। इसके बाद 20 जनवरी को चुनाव करवाकर इन कॉलेजियम सदस्यों में से गवर्निंग बॉडी चुनी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static