12 डिफाल्टरों पर हैं 6 करोड़ 88 लाख रूपए का बिल बकाया, बिजली मंत्री ने भी नहीं चुकाए पैसे

punjabkesari.in Friday, Dec 31, 2021 - 01:46 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): बिजली निगम ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शीघ्र बिल नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनैक्शन काटे जाएंगे। पूर्व सांसद अशोक तंवर के हुडा स्थित आवास का भी करीब 3 लाख रूपये बिल बकाया है। इसके चलते पूर्व सांसद को भी नोटिस भेजा गया और दो दिन में बिल भरने का समय दिया गया है। इसके साथ ही बिजली मंत्री रणजीत चौटाला पर भी 90 हजार का बिल बकाया है।

इसी तरह एक लाख रूपये से ऊपर जिन उपभोक्ताओं के बिल बकाया है उनमें पूर्व सांसद व एक अन्य उपभोक्ता शामिल है जबकि 10 सरकारी विभागों के बिल बकाया है। इन 12 उपभोक्तओं का निगम का करीब 6 लाख 88 रूपये बकाया है। इसी तरह सिरसा शहर के कुल 25 डिफाल्टर उपभोक्ता हैं जिनपर 11 करोड़ रूपये का बकाया है। कुछ ऐसे भी मामले में जो न्यायालय में विचाराधी हैं। ऐसे मामलो में बिजली निगम का 4 करोड़ 50 लाख रूपये बकाया है।

भादरा तालाब पार्क में होल्टीकर्चर विभाग कार्यालय का 16 लाख 32 हजार रूपये का बिल बकाया होने के चलते कनैक्शन काटा भी गया है। इस मामले को लेकर जब मीडिया से विद्युत निगम के एसडीओ व एसई से बातचीत करनी चाही तो वे कैमरे के आगे कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। हालांकि अधिकारियों ने बिल बकाया होने व नोटिस दिए जाने की कार्रवाई से सम्बंधित कागजात मीडिया को सौंपे।/

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static