बिजली विभाग के क्लर्क की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Jul 07, 2018 - 01:29 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में क्लर्क के पद पर तैनात कर्मी अरविंद की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाकर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी पाकर बिजली विभाग के कर्मी भी मौके पर पंहुच गए है। 
PunjabKesari
बिजली विभाग के कर्मी नरेश ने बताया कि अरविंद बाली बिजली विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत था तथा वह यहां किराए के मकान में रहता था। जब उनके पास पार्षद ने सूचना दी तो वे मौके पर पंहुचे तथा देखा कि अरविंद के शरीर पर चोट लगी हुई है। मामले की सूचना पुलिस व परिजनों को दे दी है। 
PunjabKesari
राजू ने बताया कि रात्रि के समय उसने अरविंद के साथ ही खाना खाया था जिसके बाद वह जाकर सो गया था। वहीं अरविंद फिल्म देखने के बाद सोया था। सुबह वह नहाया तथा खाना खाकर चला गया। जब वह समैण में कार्य कर रहा था तो उनके पास अरविंद की मृत्यु होने की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि उनकी मौत गिरने से हो सकती है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static