रंगे हाथ धरा गया बिजली विभाग का JE, ट्रांसफार्मर बदलने के लिए मांगी थी 1500 रूपए रिश्वत
punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2022 - 07:00 PM (IST)

कैथल(जयपाल): विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूंडरी ब्लॉक के बिजली विभाग में कार्यरत जेई को 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि जेई ने जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने की एवज में रिश्वत की डिमांड की थी।
जेई दिनेश कुमार के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद कुरुक्षेत्र व कैथल विजिलेंस ने सामूहिक रूप से जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया। विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि आरोपी जेई ट्रांसफार्मर बदलने की एवज में रुपयों की डिमांड करता है। इसलिए विजिलेंस ने आरोपी को रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)