अंबाला में बिजली कर्मियों पर हमला, उपभोक्ता पर घर में बंधक बनाकर पीटने का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 08:37 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला छावनी के सरसेहड़ी गांव में बिजली बोर्ड चंदपुरा के दो कर्मचारियों पर बिल रिकवरी के दौरान हमला कर उन्हें बंधक बनाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बिजली कर्मी एक उपभोक्ता से बकाया दो बिजली बिलों का भुगतान न करने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी देने पहुंचे थे।

बिजलीकर्मियों ने बताया कि इस दौरान उपभोक्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों कर्मचारियों से मारपीट की और उन्हें कमरे में बंद कर दिया। घटना की सूचना के बाद बिजली कर्मियों ने अपने एसडीओ को लिखित शिकायत सौंपी है। 

उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई और FIR दर्ज न की गई तो सभी कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं। एसडीओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अंबाला पुलिस को रिपोर्ट भेज दी है, ताकि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static