बिजली कर्मचारियों का हल्ला बोल, एसडीओ के खिलाफ की नारेबाजी
punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 05:59 PM (IST)

अंबाला(अमन): एक तरफ हरियाणा सरकार ने ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने के लिए कौशल रोजगार निगम का गठन किया है। वही दूसरी तरफ अंबाला बिजली विभाग में अनुबंध पर लगे कर्मचारी ईस्ट सब डिविजन एसडीओ पर ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने के आरोप लगा रहे है। कच्चे कर्मचारियों ने आज बिजली कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए एसडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना रोष जाहिर किया।
कर्मचारियों का कहना है कि ईस्ट सब डिवीजन का एसडीओ ठेकेदार के लिए वर्क ऑर्डर निकाल रहा है । बिजली विभाग के कर्मचारियों से काम करवाने की बजाय ठेकेदार को काम दिया जा रहा है जिससे भविष्य में हमारी नौकरी पर भी संकट आ सकता है। इसलिए हमारी मांग यही है कि सभी वर्क ऑर्डर कैंसिल किए जाएं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।