OPS बहाली को लेकर कर्मचारियों का सरकार को अल्टीमेटम, काले कपड़े पहनकर निकाला रोष मार्च

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2024 - 02:56 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): अंबाला में आज पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर काले कपड़ों में रोष मार्च निकाला। संघर्ष समिति ने अंबाला की सड़कों से होते हुए उपायुक्त अंबाला को मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम मांग पत्र भी सौंपा।

बता दें कि सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते ये लोग पेंशन बहाली संघर्ष समीती के सदस्य हैं। इन लोगों का आरोप है की ये बीते लंबे समय से  सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की अपनी मांगों को लेकर प्रयासरत हैं, लेकिन सरकार के कान पर आज तक जूं नहीं रेंग रही है। आज भी संघर्ष समिति के सदस्यों ने अंबाला की सड़कों पर काले कपड़े पहनकर रोष मार्च निकाला।

जिसमें अंबाला के कई सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इन लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए OPS बहाली की मांग करते हुए कहा की अगर 11 अगस्त तक सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो 1 सितंबर को वो मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे और ये घेराव तब तक चलेगा जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static