कोविड के बाद एक सप्ताह पहले आरंभ की गई बायोमैट्रिक हाजिरी दर्ज करें कर्मचारी: मुख्य सचिव

punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 09:03 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी) : हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 महामारी के बाद पुनः आरंभ की गई आधार लिंक आधारित बायोमैट्रिक हाजिरी अवश्य दर्ज करें। उन्होंने बायोमैट्रिक हाजिरी की समीक्षा के संबंध में बुलाई गई विभागाध्यक्षों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बायोमैट्रिक हाजिरी से अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यवधि का नियमित रिकॉर्ड एवं निगरानी संभव हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि अधिकतम हाजिरी दर्ज करने वाले कर्मचारियों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा, बायोमैट्रिक हाजिरी को गंभीरता से न लेने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में कई विभागों की बायोमैट्रिक हाजिरी का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। कुछ विभागाध्यक्षों ने मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि बायोमैट्रिक हाजिरी में कुछ तकनीकि खामियां आ रही हैं, जिन्हें शीघ्र अति शीघ्र दूर कर दिया जाएगा ताकि हाजिरी दर्ज करते समय कर्मचारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static