पार्क में घूमने गई महिला का यौन उत्पीड़न, केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 11:20 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): लेजर वैली पार्क में एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि 12 दिसंबर को सेक्टर-29 स्थित लेजर वैली पार्क में गई थी। पीड़िता के अनुसार, वहां एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ यौन उत्पीड़न की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर इसकी जानकारी पुलिस को दी। शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

 

वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही पार्क में तैनात सुरक्षाकर्मियों और घटना के समय वहां मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।

 

महिला से गाली-गलौज कर अभद्रता की

वहीं, सेक्टर-50 थाना पुलिस को सुशांत लोक-2 की रहने वाली महिला ने शिकायत में बताया कि सोमवार को एक युवक के द्वारा उनके साथ गाली-गलौज की और अमर्यादित व्यवहार करते हुए उनकी लज्जा भंग करने का प्रयास किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static