कर्मचारियों को सूचना प्रौद्योगिकी के अनुरूप प्रशिक्षित किया जाएगा

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 10:22 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों को सूचना प्रौद्योगिकी के अनुरूप प्रशिक्षित करने हेतु एक व्यापक कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं और सभी विभागों को मुख्य सचिव कार्यालय में अपनी आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर एक महीने के अंदर भेजनी होगी। मुख्यमंत्री गत शाम हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान के ‘विजन एंड वर्क प्लान’ पर बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। 

बैठक में मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर,अतिरिक्त प्रधान सचिव वी.उमाशंकर, प्रधान ओ.एस.डी. नीरज दफ्तुआर, प्रशिक्षण निदेशक नितिन यादव, हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव भी उपस्थित थे। हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान की महानिदेशक सुरीना राजन ने संस्थान के ‘विजन एंड वर्क प्लान’ पर प्रस्तुतीकरण दिया। बताया गया कि हिपा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगा तथा नीति अयोग, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग महाविद्यालयों तथा योग एवं मैडीटेशन जैसी संस्थानों से प्रशिक्षण दौरान कर्मचारियों को व्याख्यान देने हेतु आमंत्रित करेगा और इन विशेष व्याख्यानों की आडियो-वीडियो लाइब्रेरी बनाई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static