अंबाला कैंट नगर परिषद ने जारी किया नया फरमान, जीन्स पहनकर दफ्तर नहीं आएंगे कर्मचारी

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 06:19 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला कैंट नगर परिषद ने ड्रेस कोड को लेकर एक नया फरमान जारी किया है। नए आदेश के अनुसार कोई भी कर्मचारी जीन्स में दफ्तर नहीं आएगा। इसको लेकर हलचल भी देखने को मिल रही है। काफी कर्मचारी नए आदेशों में ढलते दिखाई दे रहे।

आए दिन नगर परिषद अंबाला किसी न किसी कारनामे की वजह से सुर्ख़ियों में छाया रहता है। इस बार नगर परिषद अपने एक अलग ही अंदाज में जारी किए गए फरमान को लेकर चर्चा में है। इस बार भी नगर परिषद ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिस कारण एक बार फिर नगर परिषद चर्चा का विषय बन गया है। नगर परिषद ने ड्रेस कोड जारी कर दिया है। जिसके अनुसार अब कोई भी कर्मचारी जीन्स पहनकर नगर परिषद में नहीं आएगा।

नगर परिषद सेकेट्री राजेश ने बताया कि नगर परिषद के इस नए फरमान के अनुसार कोई भी कर्मचारी नगर परिषद में जींस पहनकर नहीं आ पाएगा। साफ शब्दों में कहें तो नगर परिषद में जींस पहनकर आना अब वर्जित है। अब निगम में काम करने वाले कर्मचारी फॉर्मल ड्रेस में ही नगर परिषद में नजर आएंगे और इस फरमान का असर थोड़ा-थोड़ा ही सही दिखना शुरु हो गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static