CIA टीम और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़, पैर में लगी गोली, बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 08:41 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह के तावडू में सीलखो पहाड़ नजदीक मंगलवार को अपराध शाखा तावड़ू की टीम और गो-तस्करों में मुठभेड़ हो गई। तभी गो-तस्करों ने टीम पर गोलियों से हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में CIA टीम ने भी गोलियां चलाई। जिसमें 2 गो तस्करों के पैर में गोली लगी। तभी टीम ने मौके पर पकड़ लिया।
टीम ने घायल गो तस्करों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, जहां उनका इलाज चल रहा है। गो तस्करों से अवैध हथियार बरामद हुए हैं, जिनमें 2 देसी कट्टे, एक कारतूस, 4 खाली कारतूस, 1 मिस कारतूस, 1 चाकू, 1 कुल्हाड़ी, 3 गाय व 1 सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद शामिल है। गो तस्करों की पहचान 35 वर्षीय सलीम पुत्र जुम्मे का गांव पचगांव 24 वर्षीय साजिद पुत्र इसाक गांव नांगल मुबारकपुर थाना नगीना के रूप में हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)