कुरुक्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 आरोपी दबोचे, दुकानदार को मारी थी गोली
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 04:55 PM (IST)
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : कुरुक्षेत्र जिले के जिरबड़ी गांव के पास शुक्रवार को CIA-2 टीम और बाइक सवार 3 बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 2 बदमाश साहिल और नितिन की टांग में गोली लग गई, जबकि तीसरा आरोपी अनमोल बिना चोट के काबू कर लिया गया। तीनों पर बीते दिनों सिरसाला रोड पर एक दुकानदार को गोली मारने का आरोप है। दुकानदार की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
CIA-2 प्रभारी मोहनलाल के अनुसार, टीम को सूचना मिली थी कि तीन युवक बाइक पर हथियारों के साथ घूम रहे हैं और किसी बड़ी वारदात की फिराक में हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम जिरबड़ी के पास नाकाबंदी के लिए पहुंची। पुलिस ने जब उन्हें रुकने और हथियार डालने के लिए कहा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी घायल हुए, जबकि तीसरे को पकड़ लिया गया।

घायल बदमाशों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों की पहचान साहिल निवासी दिल्ली, नितिन निवासी रेलवे कॉलोनी कुरुक्षेत्र और अनमोल निवासी चनारथल कॉलोनी कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि यही तीनों आरोपी हाल ही में दुकानदार पर हुई फायरिंग की वारदात में शामिल थे। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)