पानीपत में पुलिस मुठभेड़, SI के पैर में लगी गोली, 4 बदमाश दबोचे
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 04:29 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा): जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में CIA स्टाफ के सब इंस्पेक्टर राजकुमार के पैर में गोली लगी है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर पुलिस ने 4 युवकों को दबोच लिया है। एक आरोपी की पहचान डाहर गांव के रहने वाले कौशल के रूप में हुई है।
सूचना के आधार पर की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों मिठाई शॉप के मालिक से रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी न देने पर उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि रंगदारी मांगने वाले बदमाश बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित पार्क में बैठे हुए हैं और उनके पास हथियार भी हैं। CIA की टीम सिविल ड्रेस में प्राइवेट गाड़ी में सवार होकर पार्क में पहुंची और पार्क के गेट बंद कर दिया। वहीं, बदमाशों को पुलिस के आने की भनक लग गई और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर राजकुमार को पैर में गोल लग गई। पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और जेल में बंद कर पूछताछ कर रही है।
मुठभेड़ के बाद 4 बदमाश किए गिरफ्तार: DSP
इस मामले को लेकर डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि पुलिस मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में एक CIA स्टाफ के सब इंस्पेक्टर राजकुमार के पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)