सोनीपत में हुई धांय-धांय... पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, सूरज नाम के बदमाश के पैर में लगी गोली
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 11:42 AM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक): सोनीपत के सब्जी मंडी चौक पर बीते दो दिन पहले राहुल और सुजीत नाम के दो दोस्तों पर तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर राहुल को मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीमें फरार बदमाशो का पीछा कर रही थीं। ल आज सुबह एंटी गैंगस्टर यूनिट क्राइम ब्रांच सेक्टर 7 के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई, जिसमें सूरज नाम के एक बदमाश को पैर में गोली लगी है, जबकि दो को हिरासत में ले लिया गया है।सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के सब्जी मंडी चौक पर दो दिन पहले राहुल और सुजीत नाम के दो दोस्तों पर सूरज और उसके दो अन्य साथियों ने फायरिंग की थी और जिसमें राहुल की मौत हो गई। राहुल और सूरज उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और दोनो अब सोनीपत में रह रहे थे और दोनो की उत्तर प्रदेश से ही रंजिश चल रही थी और सूरज ने अपने दो साथियों प्रिंस और आशीष के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
अब एंटी गैंगस्टर यूनिट क्राइम ब्रांच सेक्टर 7 जब तीनों का पीछा कर रही थी तो सूरज ने पुलिस पर गोली चला दी और जवाबी कार्रवाई में सूरज के पैर में गोली लगी । प्रिंस और आशीष को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है और सूरज का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।
इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान ने बताया कि एंटी गैंगस्टर यूनिट क्राइम ब्रांच सेक्टर 7 के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लगी है और उसके दो साथियों को हिरासत में लिया गया है। इन्होंने सब्जी मंडी चौक पर राहुल नाम के युवक की हत्या की थी और राहुल के साथी को हाथ में गोली लगी थी। गिरफ्तार आरोपी आशीष और प्रिंस से पूछताछ की जा रही है।