फरीदाबाद में रेप के आरोपियों के साथ पुलिस मुठभेड़, दोनों बदमाश अरेस्ट
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 03:18 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है। ये मुठभेड़ थाना भूपानी एरिया में रात करीब 10 बजे में हुई है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें दोनों बदमाश रेप मामले में फरार चल रहे थे।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो बदमाश थाना क्षेत्र के पास स्थित टिकावली मोड के पास मौजूद। सूचना मिलने पर पुलिस रात करीब 10 बजे मौके पर पहुंची और बदमाशों की घेराबंदी की। इसको लेकर पुलिस को देखकर दो युवक मुकेश और राकेश उर्फ लक्की भागने लगे। पुलिस को इस पर संदेह हुआ और उन्हें पकड़ने के लिए पीछा किया, तो बदमाशों ने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने जबावी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश के पैर पर गोली लग गई, जिसके कारण वह घायल अवस्था में जमीन पर गिर पड़ा और दूसरा आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। एक बदमाश को पुलिस थाने लाया गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश रेप के मामले में फरार थे, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा काफी समय से की जा रही थी। वही, पुलिस ने 2 देसी कट्टे और गोलियों के 2 खाली खोल बरामद किए है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)