पार्किंग विवाद के चलते इंजीनियर से मारपीट, गोली चलाई
punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 09:37 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सोहना थाना क्षेत्र में केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के निकट द यूथ हाउस कैफे में खाने लेने गए एक इंजीनियर पर शराब में धुत्त दर्जनभर युवकों ने हमला कर दिया। इंजीनियर द्वारा गाड़ी सडक़ किनारे खड़ी करने पर विवाद हुआ, जिसके बाद इंजीनियर ने भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान हमलावरों ने उस पर फायर भी किया, लेकिन वह बच गया। इंजीनियर के भागने के बाद युवकों ने उसकी गाड़ी पर पथराव कर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यही नहीं हमलावरों ने कैफे में अंदर घुसकर तोडफ़ोड़ की। सूचना के बाद सोहना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से गोलियां भी बरामद की हैं।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
बेरका गांव निवासी गौतम ने बताया कि वह पेशे से सिविल इंजीनियर है। खाना लेने के लिए वह केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के नजदीक द यूथ हाउस कैफे में गया था। जहां यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम होने के कारण पहले ही काफी भीड़-भाड़ थी। तभी 10-12 युवक आए जिन पर रिवाल्वर भी थी। हवा में रिवाल्वर लहराते हुए उसे कहा कि यहां गाड़ी कैसे कर दी। यहां पर उनकी गाड़ी खड़ी होंगी। युवकों ने उससे गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। उसके बाद सभी आरोपी कैफे के बाहर खड़े हो गए। जैसे ही वह बाहर आया उन्होंने कहा कि उनकी जगह उसने गाड़ी कैसे खड़ी की और इसी बात पर उन्होंने उस पर हमला कर दिया। मारपीट होता देख इंजीनियर मौके से भाग गया। आरोपियों ने रिवाल्वर से उस पर गोली चला दी। युवकों ने उत्पात मचाया व पत्थरों से उसके गाड़ी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं उसके बाद वह कैफे के अंदर घुसकर लाइटों व अन्य सामान को तोडक़र पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपियों की पहचान इस्लामपुर गांव के युवकों के रूप में बताई जा रही है, यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट बताए जा रहे हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी जांच की जा रही है।