नशा मुक्त हरियाणा' अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित करें : ओ.पी.सिंह,

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 06:48 PM (IST)

चंडीगढ़( चंद्र शेखर धरणी):  पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर, प्रमुख हरियाणा पुलिस एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ. पी. सिंह, प्रमुख हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा चलाए जा रहे नशा तस्करों की कमर तोड अभियान में हरियाणा पुलिस व हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के समन्वित प्रयास रंग ला रहे है।

प्रदेश पुलिस ना कि सिर्फ आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक कर रहे है बल्कि सरकारी विभागों, आमजन तक पहुँच रहे है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा भी प्रदेश पुलिस गाँव गाँव में जाकर लगातार युवाओं को नशे से जागरूक कर रही है। विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024 में अभी तक 19 नशा तस्करों की लगभग 2 करोड़ 66 लाख की प्रापर्टी फ्रीज की गई है। जबकि पिछले पूरे साल 2023 में 16 नशा तस्करों की लगभग 13 करोड़ की सम्पत्ति सीज हुई थी। इसके अलावा नशा तस्करों की कमर तोड अभियान में वर्ष 2023 से अभी तक राज्य सरकार की अनुमति से 59 नशा तस्करों के खिलाफ PIT NDPS Act, 1988 के तहत एक साल नज़रबंद के आदेश हो चुकें हैं और 47 की फाइल विभाग द्वारा तैयार कर राज्य सरकार को भेजी जा रही है। हरियाणा पुलिस एवं हरियाणा एनसीबी का सिर्फ एक ही सपना है कि हरियाणा राज्य नशामुक्त हो। जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से हरियाणा के सभी स्कूल, कालेज एवं युनिवर्सिटी में लगभग 25 लाख युवाओं को नशें के खिलाफ सजग किया जा चुका है।

 

पुलिस प्रवक्ता नई जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा एनसीबी व हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश भर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, स्कूल, कालेज एवं युनिवर्सिटी में जाकर भी नशें के खिलाफ जनभागीदारी सुनिश्चित की गई। इस अभियान में लगभग 25 लाख से अधिक लोगों तक नशा ना करने बारे संदेश दिया जा चुका है। इस पूरे अभियान में अलग-अलग खेलों में पहचान बना चुके खिलाड़ियों द्वारा भी जनभागीदारी व नशामुक्त संदेश दिए गए। जिनमें क्रिकेटर शिखर धवन (गब्बर), बोक्सर मनोज कुमार, बॉक्सर प्रवीण नांदल व इसके अतिरिक्त कुश्ती, कबड्डी, एथलीट, अर्जुन अवार्डी खिलाड़ियों द्वारा नशामुक्त अभियान में आमजन से अपील की गई है।

 

 पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा मुक्त अभियान के प्रदेश पुलिस व हरियाणा नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 2022 मुक़दमे दर्ज किए और 2696 नशा तस्करों को जेल भेजा गया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024 में हरियाणा एनसीबी एनडीपीएस मुकदमा 203 में 292 नशा तस्करों को काबू किया गया है। इसके अलावा जिसमें 33 मुकदमा वाणिज्य मात्रा के, 116 मध्यम एवं 54 मुकदमा हैं। हरियाणा एनसीबी प्रमुख एडीजीपी श्री ओ.पी.सिंह, डी आई जी श्री सिमरदीप सिंह व एसपी श्रीमती नितिका गहलौत, श्रीमति पंखुड़ी कुमार के साफ़ संदेश हैं कि वाणिज्य मात्रा के मुकदमा पर बल दें ताकि मेन सप्लायर तक पहुंच कर इन नशा तस्करों को नेस्तनाबूद किया जा सकें। समाज को नशामुक्त करने में सफल तभी होंगे जब मेन सप्लायर पकड़ में आएगा।

 

31 जुलाई, 2024 तक के प्राप्त आंकड़े मुताबिक 2022 मुकदमा में लगभग 13 किलो 383 ग्राम हेरोइन, 131 किलो 854 ग्राम चरस, 5164 किलो गांजा, 178 किलो 432 ग्राम अफीम, 8643 किलो भुक्खी व 429004 नशीली गोलियां/ इंजेक्शन की रिकवरी हो चुकी है। कुल मिलाकर हरियाणा सरकार के द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान का आमजन पर भी अच्छा असर रहा। हरियाणा एनसीबी पुलिस प्रवक्ता स.उ.नि. दिनेश कुमार ने आमजन व युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि अगर आपको कहीं नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर इसके लिए हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 9050891508 पर  सूचना दे। सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static