विज का जनता दरबार न लगने के बाद भी शिकायतें लेकर पहुंचे कई लोग, अस्वस्थ होने के चलते किया था स्थगित
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 03:05 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हर शनिवार को लगने वाला हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का जनता दरबार नहीं लग पाया। कल देर शाम अनिल विज की तबियत खराब होने के चलते जनता दरबार स्थगित करना पड़ा। लोगों तक इसकी जानकारी भी पहुंचाई गई, लेकिन इसके बावजूद काफी संख्या में लोग जनता दरबार में शिकायतें लेकर पहुंचे। जिसके बाद अनिल विज के पीए व होम विभाग सेक्रेटरी ने लोगों की शिकायतें ली और विज तक शिकायतें पहुंचाने का आश्वासन दिया।
वहीं लोगों ने बताया कि उन्हें अनिल विज से ही न्याय की उम्मीद रहती है जिसके चलते वह शिकायत लेकर पहुंचे थे। विज के जनता दरबार में प्रदेशभर से लोग शिकायतें लेकर आते हैं। जिस पर विज का एक्शन तुरंत रहता है। इसी के चलते विज के दरबार में भीड़ देखने को मिलती है। आज जनता दरबार स्थगित हुआ तो पुलिस ने बंदोबस्त कर लोगों को वापिस लौटाया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)