नगर निगम सदन का फैसला, शहरी विकास के लिए प्रत्येक पार्षद को मिलेंगे 2 करोड़

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 10:56 AM (IST)

फरीदाबाद( अनिल राठी): फरीदाबाद नगर निगम सदन की बैठक गतदिवस सभागार में आयोजित की गई जिसमें शहर के 40 वार्डो के सभी पार्षदों ने हिस्सा लिया। बैठक  निगम कमिश्नर मोहम्मद शाईन और मेयर सुमन बाला की अध्यक्षता में शुरू की गई, जिसमें अहम फैंसला लिया गया कि अब प्रत्येक पार्षद को एक साल में 2 करोड रूपये विकास कार्य करवाने के लिये दिये जाएंगे। बैठक की शुरूआत हंगामेदार रही, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से शहर में पानी की समस्या बनी हुई जिससे पार्षद नाराज थे लाख कहने के बाद भी जनता तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिसको लेकर पार्षदों ने सदन की बैठक में हंगामा किया मगर समय रहते हुए मेयर सुमन बाला और निगम कमीश्रर ने सभी पार्षदों को आश्वासन दिया कि जल्द ही शहर में पानी की समस्या खत्म कर दी जाएगी

सदन की बैठक में आज कुछ ज्यादा मुद्दे नहीं रखे गए मगर शहर के दो बडे मुद्दों पर जमकर बहस हुई जिसमें पहला गर्म मुद्दा पाली में बनने वाले बूचडखाने का उठाया गया, जिसे सदन की बैठक में रखा गया और मांग की गई कि नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी बूचडखाना बनने नहीं दिया जाए, जिसे सदन में सर्व सहमति से पास कर दिया गया, अब पाली में बनने वाला बूचडखाना वहां नहीं बनाया जाएगा। शहरी विकास के लिए  प्रत्येक पार्षद को एक साल में 2 करोड रूपये दिये जाएंगे, ताकि पार्षद अपने अपने वार्डो की मूलभूत सुविधाओं को पूरा कर सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static