नीरज चोपड़ा को AFI का तोहफा, हर साल 7 अगस्त रहेगा जेवलिन थ्रो के नाम
punjabkesari.in Wednesday, Aug 11, 2021 - 02:16 PM (IST)
डेस्क: देश के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा। नीरज की उस उपलब्धि से पूरा देश खुश है. उन पर इनामों की बरसात हो रही है एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी नीरज को खास तोहफा दिया है।
एएफआई ने मगंलवार को नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक कामयाबी को यादगार बनाने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने 7 अगस्त का दिन तय किया है। अब हर साल 7 अगस्त जेवलिन थ्रो डे के रूप में मनाया जाएगा. इस दिन पूरे देश में जेवलिन थ्रो के टूर्नामेंट कराए जाएंगे। एएफआई के इस तोहफे से नीरज भी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं अपने देश के लिए प्रेरणा बन पाया हूं। यह मेरे अलावा बच्चों के लिए भी सम्मान की बात है। उन्हें अपना खेल दिखाने का मौका मिलेगा. इससे जूनियर खिलाड़ियों को जरूर फायदा होगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)