पूर्व सैनिकों की आंदोलनकारी किसानों से मार्मिक अपील, स्थगित कर दें ट्रैक्टर मार्च

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 07:38 PM (IST)

फरीदाबाद (सूरजमल): राष्ट्र रक्षा मंच के माध्यम से सेवानिवृत्त सैनिकों ने किसानों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रपर्व गणतंत्र दिवस में विघ्र न डालें। यह हमारे राष्ट्र की अस्मिता, हमारे स्वाभिमान एवं गौरव की अभिव्यक्ति का दिन है। पूर्व सैनिकों ने किसानों के प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च को स्थगित करने की अपील की है। सभी पूर्व फौजियों की इस सामूहिक अपील में शहर के अधिवक्ता, समाजसेवी एवं कृषि विभाग के पूर्व अधिकारी भी शामिल हुए। 

सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क में राष्ट्र रक्षा मंच के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में सभी पूर्व सैनिक विशाल तिरंगें के नीचे एकत्रित हुए। राष्ट्र एकता के संकल्प पत्र के साथ एकत्रित हुए फौजियों के साथ शहर के अधिवक्ता, समाजसेवी एवं कृषि विभाग के पूर्व अधिकारी, समाजसेवी भी शामिल हुए।

राष्ट्र रक्षा मंच से जुड़े सेवानिवृत्त कर्नल समर सिंह ने कहा कि गणतंत्र सभी देशवासियों के लिए गौरव का दिन होता है। यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इसलिए भारत का प्रत्येक नागरिक अपने देश एवं उसकी अस्मिता के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। राष्ट्र एवं राष्ट्रीय पर्वों का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का नैतिक कर्तव्य है।उन्होंने कहा कि देश का किसान अन्न पैदाकर और जवान सीमा पर प्रहरी बनकर, व्यापारी, दुकानदार, मजदूर, साधु-संत, कलाकार, खिलाड़ी सभी अपने कर्तव्यों का अनुसरण करते हुए इस देश के लिए जीते एवं मरते हैं। 

सेवानिवृत्त कर्नल गोपाल ने कहा कि राष्ट्र से बड़ा कोई नहीं होता, राष्ट्र सर्वोपरि है। राष्ट्र रक्षा हित सभी वर्गों को मिलकर कार्य करना चाहिए। वरिष्ठ समाजसेवी एवं वैज्ञानिक गंगाशंकर मिश्र ने कहा कि भारतीय संविधान, सेना और देश की छवि को सम्मान देते हुए सभी गणतंत्र दिवस की गरिमा की रक्षा करें। खेत और किसान भारत की पहचान हैं। 

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं वैज्ञानिक गंगाशंकर मिश्र, सेवानिवृत्त कर्नल ऋषिपाल सिंह, सुशील कुमार, गोपाल दत्त शर्मा, सेवानिवृत्त कर्नल देवेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त कर्नल देवेंद्र चैधरी, सेवानिवृत्त कंमाडर बीरेश मुनी त्यागी, सेवानिवृत्त वारंट अफसर रोमाल सिंह, अजीत सिंह, सेवानिवृत्त विंग कमांडर सत्येंद्र दुग्गल, सेवानिवृत्त कैप्टन जयचंद, सेवानिवृत्त कमांडर ओमप्रकाश, सेवानिवृत्त हवलदार करतार सिंह, उमेश सिंह, राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, एडवोकेट राजकुमार शर्मा, जगदीश भड़ाना, गौरव गर्ग कृषि मंत्रालय से सेवानिवृत्त अधिकारी ओएस तोमर, करतार सिंह, डॉक्टर आरएस शर्मा, इंद्रसिंह, आरके शर्मा, डीके मित्तल, विजय, जीपी सिंह, यूएस बौरा, रंजीत सिंह, प्रेमदत्त भारद्वाज सहित काफी संख्या में प्रमुख समाज सेवी एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static