बड़ा हादसा: फरीदाबाद में ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने से पलटी ट्रॉली, एक मजदूर की मौत
punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2026 - 03:23 PM (IST)
फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले में थाना छायंसा क्षेत्र में बीती शाम करीब 5:30 बजे दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें भट्ठा मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई मजदूर घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब एक स्वराज ट्रैक्टर गांव मोहना से गांव जवा स्थित विकास भट्ठा की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 10 से 12 भट्ठा मजदूर सवार थे, जो रोजाना की तरह काम पर जा रहे थे।
जब ट्रैक्टर गांव अटेरना से पहले पहुंचा, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गया। ट्रैक्टर पलटते ही ट्रॉली में बैठे मजदूर सड़क पर गिर पड़े और कुछ मजदूर ट्रॉली के नीचे दब गए। इस दुर्घटना में आकाश (27 वर्ष), निवासी गांव बिनामी, थाना अतरौली, जिला अलीगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई मजदूर घायल हो गए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)