परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन लेकर पहुंचा परीक्षार्थी, धोखाधड़ी का केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 10:11 AM (IST)

अम्बाला शहर : इसे पुलिस व परीक्षा केंद्र में तैनात किए गए स्टाफ की लापरवाही ही कहेंगे कि सख्त चैकिंग होने के बावजूद 1 परीक्षार्थी युवक छावनी के मेजर आर.एन.पब्लिक स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन लेकर पहुंच गया।शनिवार को हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन की ओर से आयोजित की गई ग्राम सचिव की परीक्षा में युवक मोबाइल फोन के जरिए नकल कर रहा था। जब कक्षाओं में चैकिंग की गई तो युवक के पास मोबाइल फोन मिलने से केंद्र में हड़कंप मच गया।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई व युवक को उसके पास मिले मोबाइल को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया, वहीं देर शाम युवक पंकज निवासी गांव बंजाना जिला सोनीपत के खिलाफ केंद्र अधीक्षक आर.पी. राठी की शिकायत पर धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसे रविवार सुबह डयूटी मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static