करोड़ों का भुगतान नहीं करने पर एक्शन में आया आबकारी विभाग, चार शराब की दुकानों को किया सील
punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 02:16 PM (IST)

गोहाना(सुनील): शहर में आबकारी एवं कर विभाग द्वारा बकाया राशि समय पर भुगतान नहीं करने पर चार शराब की दुकानों को सील कर दिया गया। वहीं आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शराब के ठेकेदार ने 1 करोड़ दस लाख रुपए फीस अदा नहीं की है। जिसके चलते यहां ठेके को सील किया गया है।
वहीं सोनीपत आबकारी विभाग के अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शराब के ठेकेदार ने पिछले करीब 2 महीने से भुगतान नहीं कर रहा था। जिसके बाद ठेकों को बंद करवाया गया है। जब तक उसके द्वारा फीस अदा नहीं की जाती है,तब तक दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही विभाग द्वारा लाइसेंस रद्द करने के लिए भी कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए टेंडर भी खोल दिए जाएंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)