जननायक जनता पार्टी के संगठन में विस्तार, जेजेपी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के 90 हलका अध्यक्ष घोषित

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 05:20 PM (IST)

चंडीगढ़ : जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी धर्मपाल प्रजापत, प्रदेशाध्यक्ष राजेश सैनी व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद बीसी सेल के सभी 90 हलका अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की। जेजेपी बीसी सेल में अंबाला शहर में जय सिंह, अंबाला कैंट में बिंदर, मुलाना में विक्रम धीमान, नारायणगढ़ में मनोज प्रजापत, भिवानी में मोनू प्रजापत, बवानी खेड़ा में प्रदीप जमालपुर, लोहारू में अजीत यादव, तोशाम में राजकुमार कैरू, दादरी में नरेश जांगड़ा, बाढड़ा में महेंद्र सिंह, फतेहाबाद में गोपाल बनगांव, रतिया में रविंद्र रावत और टोहाना में जयसन सैनी को हलका अध्यक्ष बनाया हैं।

इसी तरह फरीदाबाद हलके में खुर्शीद अलवी, फरीदाबाद एनआईटी में रोहित भड़ाना, तिंगाव में दीपक गुर्जर, बल्लभगढ़ में सुरेंद्र सिंह, पृथला में शमीम खंडवाली, बड़खल में राहुल फहगना, गुरुग्राम में तोषित कुमार, बादशाहपुर में नरेश कुमार, पटौदी में सूबेदार राजिंद्र, सोहना में तन्नू जांगड़ा, हिसार में मास्टर भीम सिंह, नलवा में सुभाष किरतान, आदमपुर में राजेंद्र सारंगपुर, उकलाना में रमेश मंगलपुर, बरवाला में विनोद गुर्जर, हांसी में संजय जांगड़ा और नारनौंद में सुरेंद्र सिंघवा को बीसी सेल में हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

झज्जर हलके में जय भगवान, बादली में सतीश उर्फ धोला, बेरी में शमशेर सिंह, बहादुरगढ़ में उमेद सैन, जींद में जय भगवान पांचाल, उचाना में गंगादत्त पांचाल, नरवाना में रामकुमार जांगड़ा, सफीदों में राम सिंह जोगी, जुलाना में ललित जांगड़ा, कैथल में अभिनव वर्मा, गुहला में जसविंदर सैनी, पुंडरी में शिव चेची, कलायत में रोहित कुमार, करनाल में प्रदीप कुमार पाल, घरौंडा में बिजेंद्र गोस्वामी, असंध में कर्मबीर नैन, इंद्री में अनिल गुर्जर और नीलोखेड़ी में बलबीर पाल हलका अध्यक्ष होंगे।

जेजेपी बीसी सेल में थानेसर हलके में जसपाल समसपुर, पिहोवा में संदीप कुमार, लाडवा में बलबीर सिंह, शाहाबाद में राजेश कुमार, महेंद्रगढ़ में अनूप जांगड़ा, अटेली में धर्मेंद्र रोहिल्ला, नारनौल में जयसिंह सैन, नांगल चौधरी में रामनिवास प्रजापत, नूंह में हाफिज मोहम्मद अब्बास, फिरोजपुर झिरका में अरशद हुसैनी, पुन्हाना में डॉ. मोहम्मद आरिफ, पलवल में महेंद्र कोली, होडल में लक्ष्मण सिंह, हथीन में अल्ताफ हुसैन, पानीपत शहर में अश्वनी कश्यप, पानीपत ग्रामीण में सुरेंद्र जोगी, समालखा में राजेश गुर्जर और इसराना में रवि बैरागी को हलका अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया हैं।

इनके अलावा रोहतक में विकास सैनी, गढ़ी सांपला किलोई में राजबीर कश्यप, कलानौर में नरेश पांचाल, महम में बंटी पांचाल, रेवाड़ी में रवि प्रजापत, कोसली में धर्मेंद्र डीपालपुर, बावल में राजेश गुर्जर, सोनीपत में सतबीर प्रजापत, राई में मुकेश कुमार, गन्नौर में रामबीर बैरागी, खरखौदा में राजेश सैनी, गोहाना में कर्मवीर जौली, बरोदा में अनिल कुमार, सिरसा में धर्मबीर भोवरिया, डबवाली में गुरु प्रेम सिंह, ऐलनाबाद में मौजीराम जांगड़ा, कालांवाली में संदीप कंबोज, रानिया में बलदेव कंबोज, पंचकुला में मनीष कुमार, कालका में अजय रोहिल्ला, यमुनानगर में भूपिंद्र सैनी, साढौरा में संदीप सैनी, रादौर में सुरेश कश्यप और जगाधरी में फारूख अंसारी हलका अध्यक्ष होंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static