हरियाणा में 9वीं से 12वीं स्कूल्स एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ी, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2022 - 10:46 AM (IST)

भिवानी:  प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं के दाखिलों को लेकर विभाग की ओर से नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सरकारी स्कूलों में लगातार बढ़ रहे दाखिलों को देखते हुए विभाग की ओर से कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा के दाखिले अब 15 अगस्त तक हो सकेंगे। हालांकि जो संस्कृति मॉडल सी.बी.एस.ई. से संबंधित हैं वे सी.बी.एस.ई. के ही निर्देशों का पालन करेंगे। विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सख्ती से निर्देशों की पालना के आदेश जारी किए गए हैं।

इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह ने मॉडल स्कूलों में कक्षा 11वीं में दाखिलों को लेकर अलग से आदेश जारी किए हैं। कुछ मॉडल स्कूलों द्वारा कक्षा 11वीं में कम प्रतिशत अंकों के चलते दाखिला करने से मना किऐ जाने की सूचना मिल रही थी जिस पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ने स्वयं संज्ञान लेते हुए प्रत्येक छात्र को उसी स्कूल की 11वीं कक्षा में दाखिला सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static