उज्जवला योजना का हुआ विस्तार, सात कैटेगरी के लोगों को जोड़ा गया

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 11:28 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): केंद्र सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिए चलाई जा रही उज्जवला योजना में अब और विस्तार किया गया है। इस योजना में सात कैटेगरी के लोगों को जोड़ा गया है। जिसमें एससीएसटी हाऊस होल्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, अंत्योदय योजना व मोस्ट बैकवर्ड क्लास शामिल है। भारत गैस के जिला नोडल अधिकारी निखिल कुमार ने पत्रकारों को संबोधित बताया कि केंद्र सरकार ने पूर्ण रूप से धुआं रहित बनाने के लिए देश के 21,058 गांवों व कस्बों का चयन किया है, जिसमें सोनीपत जिले के भी दो गांव ग्यासपुर व झुंडपुर शामिल हैं।

नोडल अधिकारी ने बताया कि कंपनी की तरफ से 20 अप्रैल को प्रत्येक गैस एजेंसी के तहत एक एक गांव में उज्जवला दिवस मनाया जाएगा, जिसमें महिलाओं को गैस बचाने व अन्य जानकारियां दी जाएगी। 14 अप्रैल से 15 मई तक उक्त गांवों के हर घर को फ्री गैस कनेक्शन दे दिया जाएगा। इस अवसर पर जितेन्द्र्र दहिया,ब्रहम्र प्रकाश सहित कई अधिकारी व गैस एजेंसियों के संचालक मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static