झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ऐंठे रुपए
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 11:10 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): एक व्यक्ति को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, इस्लामपुर के रहने वाले ललित ठाकरान ने बताया कि उनके पड़ोस में दीपा चौधरी, विका उर्फ विक्की रहते हैं। इन दोनों से उसका कुछ समय से विवाद चला आ रहा है। आरोप है कि दोनों ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और उससे रुपयों की मांग की। आरोप है कि दोनों ने उससे जबरन रुपए ले लिए। इस पर उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। सदर थाना पुलिस का कहना है कि मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 111(2)ए, 308(5), 308(7), 351(3) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।