Bigg Boss OTT- 2 के विनर एल्विश यादव से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, CM मनोहर लाल भी कर चुके सम्मानित
punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2023 - 10:49 AM (IST)

गुरुग्राम : बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव से रंगदारी मांगी गई है। एल्विश से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी है। उन्होंने इसकी शिकायत गुरुग्राम पुलिस को दी है। एल्विश यादव ने बताया कि 25 अक्टूबर को गांव वजीराबाद से उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने एक करोड़ रुपए मांगे। ये फोन किसने किया, इसका उन्हें पता नहीं है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
CM मनोहर लाल भी कर चुके सम्मानित
बता दें कि एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी-2 में वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेकर विनर बने थे। बिग बॉस ओटीटी-2 जीतते ही उनके फैंस भी काफी बढ़ गए। एल्विश को फिल्मों में काम करने के भी ऑफर मिल रहे हैं। उनका म्यूजिक वीडियो भी आ चुका है। उन्हें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सम्मानित भी किया गया। उन्होंने दुबई में एक आलीशान घर और कार भी खरीदी। यादव एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जिनका जन्म हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ था। उनके यूट्यूब चैनल पर इस समय लगभग 14.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)