तीन राउंड फायरिंग कर फूड मैनेजर से मांगी गई 50 लाख की रंगदारी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 09:38 PM (IST)

टोहाना(सुशील): टोहाना के सेक्टर 13 बी में फूड कोर्ट के मैनेजर से बदमाशों ने पर्ची देकर 50 लाख की रंगदारी मांगी और तीन राउंड फायरिंग की गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मैनेजर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।
बता दें कि विक्रम नामक युवक बी 13 फूड कोर्ट में मैनेजर के तौर पर कार्य करता है। शाम के समय करीब 6 बजकर 50 मिनट पर तीन बाइक सवार युवक आए। जिनमें एक लड़का मैनेजर के पास पर्ची देकर बाहर चला गया। इसी दौरान मैनेजर पर्ची खोल रहा था। जिस पर बॉक्सर गैंग लिखा हुआ था। तभी तीन राउंड फायरिंग की गई,लेकिन शीशा टफन का होने के चलते गोली अंदर नहीं आ पाई और सभी कस्टमर सलामत बच गए। इस मामले में थाना प्रभारी देवेंद्र नैन का कहना है शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)