उपचुनाव में दिखा बुजुर्गों के लिए सुविधाओं का टोटा, परिजनों ने हाथों में उठाकर करवाया मतदान

punjabkesari.in Monday, Jan 28, 2019 - 01:23 PM (IST)

जींद (ब्यूरो): सत्ता का सेमीफाइनल कहे जाने वाले जींद उपचुनाव के वोटिंग लगातार जारी है। उम्मीदवार लगातार बूथों पर जाकर मतदान का जायजा ले रहे हैं और लोगों में भी मतदान का उत्साह काफी हद तक देखने को मिल रहा है। लेकिन मतदान के लिए लोगों में जितना उत्साह और जोश दिखने को मिल रहा है वहीं इसके विपरित प्रशासन के ओर लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं में टोटा दिखने को मिला है।

PunjabKesari

प्रशासन की ओर से उपचुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंताजम तो जरूर किए गए है। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा बुजुर्ग मतदातों के लिए कोई सुविधा नहीं दी गई है। स्थानीय लोग बुजुर्गों को हाथों पर, कुर्सियों पर, चारपाई पर बैठा बैठा कर मतदान केंद्र तक ला रहे है। ऐसे प्रशासन की ओर से बुजुर्गों के लिए मतदान केंद्रों में भी व्हीलचेयर की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static