आर्मी का अफसर बनकर लाखों की ठगी करने वाले दो ठग चढ़े पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2023 - 08:09 PM (IST)

पुन्हाना, (ब्यूराे): नूंह जिला व राजस्थान सीमा के साथ लगते क्षेत्र में लूट, वाहन चोरी, पीतल की ईंट को सोने की बता कर बेचने,ओएलएक्स जैसी विभिन्न साइटों पर गाड़ी का फोटो डालकर ग्राहक से संपर्क कर इलाके में बुलाकर ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए उत्तर भारत में खासा चर्चित रहा है। इलाका एक बार फिर से चर्चाओं में है। इस बार ठगों ने वारदात का तरीका बदला है, अब ये अपने शिकार को सडक़ पर नहीं इंटरनेट के माध्यम से शिकार बना रहे हैं।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

ऐसे ही एक मामले में फतेहाबाद जिले के एक व्यापारी को आर्मी के अफसर बताकर उनके खाते से करीब 8 लाख से अधिक रूपए उड़ाने के शातिर ठगों को फतेहाबाद की साइबर सेल पुलिस ने करीब 1 साल बाद नूंह जिले से गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भट्टू कलां के मॉडल टाउन निवासी डॉ. बलबीर ने फतेहाबाद पुलिस को शिकायत में बताया था कि उनका राजस्थान के बीकानेर के गांव महाजन में खजूर का फार्म हाउस है। 12 जनवरी 2022 को उनके पास फोन आया और अपने आप को आर्मी कैंटीन बीकानेर का प्रबंधक बताते हुए अपना नाम एस गोविंदा राव बताया। आरोपियों ने उससे कहा कि वह आर्मी कैंटीन के लिए 100 किलोग्राम खजूर खरीदना चाहते हैं।

 

इस दौरान एक अन्य व्यक्ति ने भी पीड़ित से बात की और उसने अपना नाम कुलदीप बताया और उसने अपने आप को आर्मी कमांडेंट बताया। फ़ोन पर हो रही बातों के दौरान व्यापारी ने उक्त लोगों से 40 हजार रुपए एडवांस मांगे तो दोनों आरोपियों ने पहले अपने खाते में व्यापारी से 5 रुपए डलवाएं और बाद में उसके खाते में 20 रुपए ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद दोनों शातिर ठगों ने व्यापारी के खाते में सेंध लगा कर एक बार 40 हजार और आठ बार 99 हजार 999 रुपये की ट्रांजेक्शन अलग-अलग खातों में कर ली गई। जिसके बाद दोनों आरोपियों ने वारदात में प्रयोग अपने बैंक खाते और मोबाइल फोन को बंद कर दिया । फतेहाबाद पुलिस प्रवक्ता भीम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस ने 27 जनवरी 2022 को पीड़ित की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ षड्यंत्र रचने व धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया था।

 

जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की और आरोपियों के फोन पर पैनी नजर रखी, करीब एक साल बाद जैसे ही आरोपी मोहम्मद इरशाद ने वारदात में प्रयोग किया फोन चालू किया वैसे ही पुलिस ने आरोपी के नंबर की लोकेशन खंगाली जिसके बाद पता चला की आरोपी हरियाणा के नूंह जिले का रहने वाला है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम नूंह क्षेत्र पहुंची जहां आरोपी मोहम्मद इरशाद को काबू किया। काबू किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

 

रिमांड के दौरान आरोपी ने अपने सह–आरोपी का नाम मोहम्मद असलम बताया जिसके बाद उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी को भी मेवात क्षेत्र से काबू कर लिया। दोनों आरोपी गांव सिंगार के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद इरशाद से वारदात में प्रयोग किए गए तीन मोबाइल फोन, तीन पीओएस मशीन व 90 हजार रुपये बरामद किए तथा दूसरे आरोपी मोहम्मद असलम के कब्जे से एक मोबाइल फोन व तीन लाख 55 हजार की नकदी बरामद की गई। दोनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static