फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेशी लोगों को सर्विस देने के बहाने कर रहे थे ठगी, गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 09:36 AM (IST)

गुरुग्राम (मोहित) : गुरुग्राम पुलिस ने रेड कर फ़र्ज़ी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। दरअसल पुलिस को मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली थी कि शहर के पॉश इलाके में सुशांत लोक फेज़ 1 फ़र्ज़ी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। बस इसी को लेकर इस कोठी पर रेड कर जांच शुरू की तो पूरी वारदात का खुलासा हो गया कि कैसे यहां बैठे-बैठे विदेशी लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था।

एसीपी क्राइम की मानें तो मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया था। बहरहाल पुलिस ने मन्नू सिंह तंवर, पुष्पिंद्र, अरुण और पंकज नाम के शख्स को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। वहीं इस मामले में एसीपी क्राइम की मानें तो आरोपी यूएस और अन्य देशों के लोगों से ठगी करने में लगे थे, लेकिन जब रेड के दौरान इन लोगों से यानी इसके मास्टरमाइंड भिवानी के रहने वाले मन्नू सिंह से कॉल सेंटर चलाने के दस्तावेज मांगे गए तो आरोपियों के पास (कंपनी का रजिस्ट्रेशन, डीओटी लाइसेंस,सोर्स ऑफ कस्टमर,मॉड ऑफ पेमेंट) कोई भी लीगल दस्तावेज़ मौजूद नही था। पुलिस की माने तो कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों को भी धोखे में रख इस फ़र्ज़ी कॉल सेंटर में काम लिया जा रहा था। यानी सभी कर्मचारियों की नियुक्ति वैसे ही कि गयी जैसे बाकी दूसरे नियमानुसार कॉल सेंटर में की जाती है।

Manisha rana

Related News

Panipat: विदेशियों से ठगी के लिए खोला फर्जी कॉल सेंटर, 28 आरोपी गिरफ्तार, 42 लैपटॉप व 19 हेडफोन बरामद

हरियाणा में फर्जी वीजा बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो लोगों से लिए 24.55 लाख रूपए

पंचकूला में स्कूल छोड़ने के बहाने छात्रा से SPO ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार कर नौकरी से किया बर्खास्त

जींद: फ्लैट देने का झांसा देकर रिटायर्ड एसई से ठगे 19 लाख का चूना, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Facebook पर विदेशी महिला बनकर भारत घूमने के नाम पर ठगी, पुलिस ने पकड़े 2 आरोपी

पहली बार गुरुग्राम में लोगों को मिलेगी विजन थेरेपी, चेरिटेबल आई सेंटर की हुई शुरुआत

कटवाड़ा माइनर में में बहता मिला युवक का शव, बंधा हुआ था मृतक....हत्या  की आशंका

यमुनानगर में मासूम गायब, अमरुद खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया पड़ोसी...फिर किया अपहरण

"हुड्डा ने जिसे दिया ऐलानाबाद से टिकट...वो लोगों को धमकी दे रहा है", भरत बेनीवाल अभय चौटाला का आरोप

हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर वायरल हुई कांग्रेस के उम्मीदवारों की फर्जी सूची, पहले 32 की आ चुकी है लिस्ट